• July 2, 2022

दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट में अचानक भर गया धुआं, 5,000 फीट की ऊंचाई पर सांसें अटकने का VIDEO देखिए

दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट में अचानक भर गया धुआं, 5,000 फीट की ऊंचाई पर सांसें अटकने का VIDEO देखिए

नई दिल्‍ली: स्‍पाइसजेट के एक विमान में उड़ान के दौरान धुआं नजर आने से अधिकारी हलकान हो गए। दिल्‍ली से जबलपुर जा रहा विमान उस वक्‍त 5,000 फीट की ऊंचाई पर था। तभी विमान के क्रू ने देखा कि केबिन से धुआं निकल रहा है।

 

फ्लाइट के भीतर से लिए गए वीडियो में दिख रहा है कि सीटिंग एरिया में भी धुआं फैल गया था। यात्रियों में घबराहट फैल गई और कुछ को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

स्‍पाइसजेट के प्रवक्‍ता के अनुसार, विमान को सकुशल दिल्‍ली एयरपोर्ट वापस लाया गया। प्रवक्‍ता ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतारा गया। विमान में आग किसी वजह से लगी थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इस संबंध में विस्‍तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

 329 total views,  2 views today

Spread the love