• January 21, 2022

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में खत्म होगा वीकेंड कर्फ्यू

नई दिल्ली: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम भी खत्म होगा। राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को एक प्रस्ताव भेजा है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था। अगर उपराज्यपाल इन फैसलों को मंजूरी दे देते हैं तो ये नए नियम कल से लागू हो सकते हैं।

 

सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने बैठक में बाजारों में दुकानों के खुलने के ऑड-ईवन सिस्टम को भी खत्म करने को मंजूरी दे दी है। बैठक में निजी ऑफिस भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने को लेकर सहमति बनी है। उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को इन प्रस्तावों को मंजूरी के लिए भेजा गया है। बैठक में सरकारी ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम (WFH) ही चलते की सिफारिश की गई है। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने को तो मंजूरी दी गई है लेकिन नाइट कर्फ्यू लागू रखने पर सहमति बनी है।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने की तैयारी के बीच देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब साढ़े तीन लाख नए मरीज सामने आए हैं। इस बीच दिल्ली में कल कोरोना के 13 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कुछ दिन पहले कहा था कि राज्य में कोरोना का पीक गुजर चुका है।

दिल्ली के दुकानदार कोरोना के कारण दुकानों के ऑड-ईवन खुलने का विरोध कर रहे थे। राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसी के कारण केजरीवाल सरकार ने इन प्रस्तावों को मंजूर कर उसे स्वीकृति के लिए उपराज्यपाल के पास भेजा है।

Spread the love