• January 21, 2022

पीएम मोदी का बड़ा फैसला: इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

पीएम मोदी का बड़ा फैसला: इंडिया गेट पर लगेगी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

नई दिल्ली। इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की मूर्ति लगाई जाएगी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे समय जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी। मैं नेताजी की जयंती 23 जनवरी को होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि यह नेताजी के प्रति उचित श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ दे दिया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) की प्रतिमा लगाने के निर्णय का मैं सहर्ष स्वागत करता हूं। यह निर्णय नेताजी की 125वीं जन्म जयंती के अवसर पर कृतश्र राष्ट्र द्वारा उनके प्रति सम्मान की राष्ट्रीय अभिव्यक्ति है।

Spread the love