• November 7, 2023

भक्तों ने किए बाबा के अद्भुत श्रंगार के दर्शन, मांगी मन्नतें ,जलाए दीप

भक्तों ने किए बाबा के अद्भुत श्रंगार के दर्शन, मांगी मन्नतें ,जलाए दीप

त्रिपोलेश्वर महादेव मंदिर में कार्तिक मास के चलते द्वितीय सोमवार को बाबा त्रिपोलेश्वर नाथ का भव्य श्रृंगार झांकी सजाई गई संध्या आरती के पश्चात महिला भक्तों द्वारा दीपदान किया गया मंदिर महंत जितेंद्र खेड़ापति ने बताया कि कार्तिक मास के चलते बाबा त्रिपोलेश्वर नाथ के द्वितीय सोमवार के उपलक्ष में बाबा भोलेनाथ का पंचामृत अभिषेक किया गया है नई पोशाक धारण कराई गई व बाबा की अलौकिक श्रृंगार झांकी सजाई गई जिसको देखने देर रात तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही संध्या आरती में सैकड़ो की संख्या में महिला भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए दीपदान किया

मंदिर महंत खेड़ापति ने बताया कि कार्तिक मास में महिला भक्तों द्वारा प्रतिदिन जल्दी उठकर देवालयों में जाकर दीपदान करने की परंपरा रही है व कार्तिक स्नान करने वाले भक्त संध्या के समय तारों की छांव में भोजन करते हैं , कार्तिक मास भगवान विष्णु की उपासना के लिए विशेष माना गया है पौराणिक मान्यता के अनुसार कार्तिक मास में प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने से जलाभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है

 294 total views,  2 views today

Spread the love