• February 2, 2022

राजोलाई विद्यालय में 46 बालिकाओ काे बांटी

राजोलाई विद्यालय में 46 बालिकाओ काे बांटी

नई दिल्ली। बांसखो ग्रामीण- क्षेत्र के बांसखो ग्राम पंचायत स्थित राजोलाई ढाणी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को सरपंच सुमन शर्मा और जिला पार्षद बाबूलाल झालरा के मुख्य आतिथ्य व प्रधानाध्यापक मंजू मीणा की अध्यक्षता में 46 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। पार्षद बाबूलाल झालरा ने कहा कि अभिभावकों के मन में बच्चों की शिक्षा के प्रति निजी विद्यालयों के प्रति के लिए रुझान है जबकि सरकारी विद्यालयों में बेहतर अध्यापन व शिक्षण तथा शिक्षा के अनुकूल अच्छा परिवेश उपलब्ध रहता है।

इसलिए अभिभावकों को बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलवाना चाहिए। प्रधानाध्यापक मंजू मीणा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का गत कुछ सालों से परीक्षा परिणाम बहुत ही बेहतर होता जा रहा है । इसलिए अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिए। इस दौरान नंदलाल मीणा, वार्ड पंच आशा शर्मा, रामजी लाल मीणा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

Spread the love