- February 2, 2022
UP Elections 2022: BJP की नई लिस्ट आई, स्वाति सिंह का टिकट कटा
नई दिल्ली। BJP ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर चल रहे विवाद को सुलझा लिया है. टिकट के लिए पति दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) और पत्नी स्वाति सिंह (Swati Singh) के सामने आने के बाद BJP ने तीसरे व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया. BJP ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बना दिया.
जब आज तक ने राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को टिकट मिलने पर दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) से प्रतिक्रिया मांगी तो वे बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि वे राजेश्वर सिंह को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे. दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा कि राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) भी बलिया से हैं और वह भी वहीं से आते हैं. इसलिए दोनों के बीच पारिवारिक संबंध भी हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आपसी लड़ाई की वजह से टिकट कटने की बात से इनकार किया. उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि पति-पत्नी के झगड़े के कारण राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे समझती है कि वह चुनाव में जीत दिला सकता है, उसे ही टिकट दिया जाता है. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को टिकट देने का फैसला पार्टी ने लिया है. पार्टी ने हमारे लिए भी कुछ अच्छा ही सोचा होगा. टिकट कटने के सवाल पर दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा कि कई परिवारों के टिकट कटे हैं. इसमें तकलीफ जैसी कोई बात नहीं है.