• February 2, 2022

UP Elections BJP की नई लिस्ट आई, जानिये किसे-किसे मिला मौका

UP Elections BJP की नई लिस्ट आई, जानिये किसे-किसे मिला मौका

नई दिल्ली। UP विधानसभा चुनाव के लिए BJP की नई सूची आ गई है। इसमें 17 उम्मीदवारों के नाम हैं। योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को उम्मीदवार बनाया है। राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने कल ही BJP की सदस्यता हासिल की थी।

लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव (Anjani Srivastava) को उतारा गया है। लखनऊ कैंट से मंत्री बृजेश पाठक को उतारा गया है। मलिहाबाद से सीटिंग विधायक जया देवी (Jaya Devi) को टिकट दिया गया है।

जया देवी (Jaya Devi) केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) की पत्नी हैं। लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता (Rajneesh Gupta) को टिकट दिया गया है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन (Ashutosh Tandon) को उतारा गया है। यहां से अपर्णा यादव (Aparna Yadav) और रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे टिकट के दावेदार माने जा रहे थे।

Spread the love