• November 11, 2022

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारत को मिलेगा करोड़ों का इनाम!

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारत को मिलेगा करोड़ों का इनाम!

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के हाथों गुरुवार को टीम इंडिया को टी20 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के साथ ही भारत का खिताब जीतने का सपना एक और बार अधूरा रह गया। हालांकि टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम पर करोड़ों रुपए की धनवर्षा होगी। ICC ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टूर्नामेंट के प्राइज पूल का खुलासा किया था। इस टूर्नामेंट में कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि बांटी जाएगी। भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। आइए जानते हैं भारत को कितने करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा।

भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल से केन विलियमस (Kane Williams) की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की टीम भी बाहर हुई है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 0.4 मिलियन डॉलर (लगभग 3.26 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं विजेता और उप-विजेता पर और अधिक पैसों की बरसात होगी।

 

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan Vs England) ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह दोनों टीमें खिताबी जंग लड़ेगी। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम अपने साथ 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) ले जाएगी।

 314 total views,  2 views today

Spread the love