- December 4, 2021
पिता बना राक्षस, शक के चलते उठाया ये खौफनाक कदम

मध्य्प्रदेश। मध्य्प्रदेश के अलीराजपुर का है जहा एक पिता ने अपने बेटे के सात टुकड़े कर दिए इस शक के चलते की उसके बेटे पर भूत प्रेत का साया है इस पर अलीराजपुर एसओडीपी ने बताया की घटना जिले के खरखड़ी गाव की है जहा एक हैवान पिता ने अपने पांच साल के मासूम बच्चे को कुल्हाड़ी से वार सात टुकड़े कर दिए और निर्मम हत्या कर दिए है।
आरोपी दिनेश डाकर (मृतक का पिता ) से कड़ी पूछताछ पर आरोपी ने बताया की बच्चे के जन्म से उसकी पत्नी की तबियत खराब रहती थी और घर में भी कई तरह की परेशानियां आ रही थी आगे आरोपी ने बताया की गांव के पास में ही एक महिला रहित है जइसे की आरोपी अपनी गुरु माता मानता है उसने बताया की बच्चे पर भूत – प्रेत का साया है उसके बाद सिरफिरे पिता ने अपने बेटे को कुल्हाड़ी से वार कर टुकड़े टुकड़े कर दिए इसके बाद शव को जमीन में दफना दिया।
एसडीओपी की आरोपी दिनेश डाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही आरोपी के बयान के आधार पर उस महिला ( आरोपी की गुरु माता ) जिसने बच्चे पर किसी भूत – प्रेत का साया होना बताया था पर भी केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गयी है
407 total views, 2 views today