• January 19, 2022

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कोहली पर साधा निशाना, कहा…

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कोहली पर साधा निशाना, कहा…

स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देकर वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान कर दिया. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ देंगे, जिसमें उनका बेहद शानदार रिकॉर्ड है. विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने की वजह को लेकर अब कई तरह की बातें होने लगीं हैं.


टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन (Atul Wassan) ने कहा कि उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से जरा भी हैरानी नहीं हुई। वासन ने साथ ही कहा कि जिस तरह की परिस्थितियां बन गई थीं, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) का कप्तानी छोड़ने का फैसला बिल्कुल सही था। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले घोषणा की थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी टी20 टूर्नामेंट है, लेकिन वह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी और टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी।

अतुल वासन (Atul Wassan) ने कहा, ‘मुझे इससे बिल्कुल हैरानी नहीं हुई। जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब मुझे हैरानी हुई थी। मुझे लगता है पिछले दो महीने में जो कुछ भी हो रहा है, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद उन पर दबाव था। विराट कोहली (Virat Kohli) खुद रन नहीं बना पा रहे थे, कुछ मौकों पर वह बाकियों पर उंगली उठा रहे थे, एक कप्तान के तौर पर उन्हें ऐसा करना भी होता था, और इसके लिए मैं उनका सपोर्ट करता हूं, लेकिन पहले वह फ्रंट से लीड करते थे और उदाहरण पेश करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय में उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरा है।’

Spread the love