• February 18, 2023

हल्ला बोल के लिए हो जाओ तैयार, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के होंगे पांच मैच

हल्ला बोल के लिए हो जाओ तैयार, आ गया IPL 2023 का शेड्यूल, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के होंगे पांच मैच

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च को होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। इस बार जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में एक बार फिर जयपुर वासियों को क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। जयपुर को तीन साल बाद IPL की मेजबानी मिली है। जिससे क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।

IPL शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर लेगी। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के पांच मैचों में चार मैच शाम 7:30 बजे होंगे। वहीं एक मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।

 

जयपुर में होने वाले मैच

– जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का पहला मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ बुधवार 19 अप्रेल को शाम 7:30 बजे होगा।
– दूसरा मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र धोनी की चैन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के साथ गुरुवार 27 अप्रेल को खेलेगी।
– गुजरात टाइटंस के साथ शुक्रवार पांच मई को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मैच होगा।
– सनराइज हैदराबाद के साथ रविवार सात मई को मुकाबला होगा।
– जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मैच रविवार 14 मई को होगा। जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से राजस्थान की टक्कर होगा।

 240 total views,  2 views today

Spread the love