• February 18, 2023

Shehzada के लिए मां-पापा के साथ सिद्धिविनायक में माथा टेका, देखें तस्वीरें

Shehzada के लिए मां-पापा के साथ सिद्धिविनायक में माथा टेका, देखें तस्वीरें

इंटरनेट डेस्क। शहजादा की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) को परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर जाते हुए स्पॉट किया गया है. मीडिया के कैमरे ने हाल ही में कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) को सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर कैप्चर किया है. बप्पा का आशीर्वाद अपने सिर पर बनाए रखने के लिए कार्तिक आर्यन सफेद कुर्ते पायजामे में मंदिर पहुंचे.

इस दौरान उनके माता-पिता भी उनके साथ नजर आए. अपने बेटे को रोजाना कामयाबी की सीढियां चढ़ता देख वो काफी खुश हैं. जैसे कि सब जानते हैं शहज़ादा रिलीज हो चुकी है. ऐसे में कार्तिक कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) अपने चाहने वालों से हाथ जोड़ते हुए फिल्म देखने की दरख्वास्त करते नजर आए.

मंदिर से बाहर निकलने के बाद कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के गले में केसरी रंग का अंगोछा नजर आया. बप्पा के सामने माथा टेकते हुए कार्तिक ने बप्पा के सामने मुराद भी मांगी. इस दौरान कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) वीआईपी लाइन से मंदिर के अंदर गए थे. उनकी प्रोटेक्शन के लिए वहां पर पुलिस भी मौजूद नजर आई.

 314 total views,  2 views today

Spread the love