- March 13, 2023
गोवा: टूरिस्ट परिवार पर होटल स्टाफ ने किया हमला, तलवार और चाकू से काटा

इंटरनेट डेस्क। देश के बड़े टूरिस्ट डेस्टीनेशन गोवा (Tourist destination) में दिल्ली से घूमने आए एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ. बताया गया है कि गोवा के अंजुना इलाके में दिल्ली से आए इस परिवार पर कुछ लोगों ने चाकुओं और तलवारों से हमला बोल दिया. ये परिवार बीच के पास ही एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था. जहां उन्हें कुछ बदमाशों ने पहले धमकाया और फिर उन पर बेरहमी से हमला कर दिया. परिवार के एक सदस्य जतिन शर्मा (Jatin Sharma) की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस में की गई और उन्होंने घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पर भी दी.
पीड़त परिवार की तरफ से बताया गया कि इस घटना की जानकारी तुरंत रिजॉर्ट के मालिक और कर्मचारियों को दी गई. इसके बाद उनकी शिकायत के आधार पर सभी को निकाल दिया गया. करीब तीन से चार लोगों ने जतिन पर ये जानलेवा हमला किया था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. परिवार की तरफ से बताया गया कि सभी आरोपियों को पुलिस ने कुछ देर बाद छोड़ दिया.
इस पूरी घटना की जानकारी जब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) को मिली तो उन्होंने खुद इस पर ट्वीट किया. सावंत ने इस पूरी घटना की निंदा की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इसके पीछे असामाजिक तत्व हैं. उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.” इसके अलावा प्रमोद सावंत ने कहा कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
45 total views, 2 views today