• December 1, 2023

दहेज मुक्त विवाह का बढ़ता कारवां, समाज को दिया बेहतर संदेश

दहेज मुक्त विवाह का बढ़ता कारवां, समाज को दिया बेहतर संदेश

कानोता। दहेज मुक्त शादी की शुरुआत एक युवा ने क्या की उसके पीछे बाकी गांव के युवक भी दौड़ में शामिल होकर समाज को एक दहेज मुक्त शादी का संदेश दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बस्सी उपखंड के छोटे से कस्बे के बैनाडा गांव की। जहां एक दशक के अंदर लगभग एक दर्जन युवकों ने 1 रुपए और नारियल में शादी कर समाज सहित दूसरी समाजों के सामने भी एक मिसाइल कायम करते हुए लोगों को भी एक अच्छा संदेश दिया। हाल ही में 28 नवंबर मंगलवार को बैनाड़ा गांव के नारायण लाल मेहरा के पुत्र सोनू बैरवा ने आगरा रोड़ स्थित लखेसरा निवासी चिंरजीलाल कालरवाल की पुत्री अर्चना बैरवा से एक रूपए और नारियल लेकर शादी रचाकर समाज को बेहतर संदेश दिया हैं।

दहेज मुक्त शादी को लेकर उपखंड के समाज के लोगों में शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी समारोह में शादी की रस्में बड़ी धूमधाम से और खुशी के माहौल में संपन हुई। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार मेहरा रेलवे विभाग ने बताया कि दहेज मुक्त शादी की शुरुआत मेरे द्वारा की गई थी उसके बाद गांव के युवाओं की सोच में बदलाव हुआ। और कई युवाओं ने इस राह को चुनते हुए एक रुपए और नारियल लेकर से शादी कर समाज को अच्छा संदेश दे रहे हैं। दहेज मुख शादी में वर-वधु परिवार की ओर से शादी समारोह में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर कैलाश मेहरा, संपत्ति, ओमप्रकाश मेहरा, सुरेश कुमार भारतीय रेलवे, अशोक कुमार मेहरा, जितेंद्र मेहरा, बाबूलाल जूनवाल सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

 162 total views,  2 views today

Spread the love