• December 1, 2023

महाराणा प्रताप पार्क का उपयोग होने से पहले ही बर्बादी के मार्ग पर जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान

महाराणा प्रताप पार्क का उपयोग होने से पहले ही बर्बादी के मार्ग पर जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान

चाकसू। चाकसू कस्बे में सार्वजनिक पार्क का अभाव चला आ रहा है। आवासीय कालोनी आईडीएस एमटी एवं जलदाय विभाग कार्यालय के सामने मिनी पार्क अवश्य विकसित किए गए लेकिन उचित सारसंभाल के अभाव में आवारागर्दी के अड्डे बन कर रह गये। नियमित देखरेख एवं चौकीदारी नहीं होने से बर्बाद हो रहे हैं। चाकसू सघन आबादी के मध्य वार्ड 17 में इंदिरा बाजार एवं नीलकंठ महादेव मंदिर के मध्य राजस्व रिकार्ड में अंकित मालोराई तलाई को पाट कर नगरपालिका प्रशासन ने जनहित में महाराणा प्रताप पार्क विकसित करने का निर्णय लिया।

वर्तमान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने पर्याप्त रुचि लेते हुए आनन-फानन में शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया।समय रहते पार्क स्वरूप विकसित भी हो गया। दक्षिण दिशा में मुख्य प्रवेश द्वार रखा गया तथा उसके साथ सड़क के किनारे वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह ख़ाली करवाई गई।

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार नहीं होने से लोगों ने सुरक्षा के लिए लगाई फेंसिंग को ही तोड़कर आवागमन का मार्ग बना लिया। मुख्य दरवाजे पर चौकीदार नहीं होने, अंदर लगाई गई फुलवारी एवं दूब पर नियमित पानी की व्यवस्था नहीं होने से आवारा पशुओं का अबाध प्रवेश होने लग गया। सवेरे-सवेरे लोगों ने नियमित प्रातःकालीन भ्रमण आरम्भ किया तो युवाओं ने क्रिकेट के मैदान बना दिए। इससे फुलवारी एवं निर्माण कार्य सतत क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। देखरेख एवं कहासुनी अथवा रोक-टोक करने वाले के अभाव में पार्क विकसित होने एवं उपयोग में आने से पहले ही बर्बादी के मार्ग पर बढ़ने लगा है। नगरपालिका प्रशासन पूरी तरह उदासीन बैठा है।

 175 total views,  2 views today

Spread the love