• November 30, 2023

Hair Care Tips: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अपनाए ये आसान तरीके, हर हेयर स्टाइल में दिखेंगी खूबसूरत !

Hair Care Tips: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए अपनाए ये आसान तरीके, हर हेयर स्टाइल में दिखेंगी खूबसूरत !

हम सभी इसी तरह जानते हैं कि शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए तैयार होते समय कपड़े, जूलरी, मेकअप के अलावा एक और जो जरूरी चीज़ है वो है हेयरस्टाइल। जो कुछ ही मिनट में आपका लुक बदल सकती है। लेकिन अगर आपके बाल बहुत ही ज्यादा पतले है तो कितनी भी खूबसूरत है स्टाइल क्यों ना हो आपको मनचाहा लुक नहीं मिल जाता है। ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं बालों को घना बनाने के कुछ आसान टिप्स के बारे में जिनको आप आज से ही अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं और अपने बालों में वॉल्यूम बढ़ा सकती है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से –

* बैक कॉम्बिंग :

आपको बता दे की हेयर स्टाइलिंग का एक बहुत ही जरूरी हिस्सा है बैक कॉम्बिंग, जिससे बाल घने नजर आते हैं, लेकिन असली स्ट्रगल शुरू होती है इन्हें सुलझाने में। अगर आपको अपने बालों को सुलझाने का सही तरीका नहीं आता है तो इससे काफी सारे बाल टूट सकते हैं। इसीलिए अपने बालों को सुलझाने के लिए बैक कॉम्बिंग प्रोसेस को रिवर्स करना होता है यानी एंड्स से रूट्स तक बालों को कंघी से सुलझाते जाएं ऐसा करने से बाल कम टूटते हैं और फटाफट सुलझ भी जाते हैं।

* रिवर्स हेयर वॉश करें ट्राई :

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए रिवर्स हेयर वॉश ट्राई करें। इसके लिए बालों की गीला कर लें और पहले कंडीशनर लगाएं। कंडीशनर को बालों में दो से 3 मिनट लगाएं और इसके बाद बालों में शैंपू कर ले। इससे आपके बाल बाउंसी नजर आते हैं।

* फ्लैट आयरन की लें मदद :

आपको बता दें की फ्लैट आईरन की मदद से भी बालों में वॉल्यूम बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब कर लें और फिर इन्हें पतले-पतले हिस्सों में बांट लें। अब आप अपने बालों को ऊपर की ओर स्ट्रेटनर की मदद से खीचें। जहां आप स्ट्रेट करने के लिए बालों को नीचे की ओर प्रेस करते हैं जहां आप स्ट्रेट करने के लिए बालों को नीचे की ओर प्रेस करते हैं वहीं जब आप उसे उल्टी दिशा में प्रेस करते हैं तो हेयर रूट्स खड़े हो जाते हैं जिससे बालों में ज्यादा वॉल्‍यूम नजर आता है।

* सोने से पहले चोटी बनाकर सोएं :

बता दें की अगर आप बालों को वेवी और घना लुक देना हो, तो रात को चोटी बनाकर सो जाएं और सुबह इन्हें खोलें। फिर देखें कैसे आपके बाल नजर आते हैं घने और खूबसूरत।

 78 total views,  2 views today

Spread the love