• November 27, 2023

Hair Care Tips: बालों को हेल्दी, घने और काले बनाने के लिए मेहंदी में इन दो चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल !

Hair Care Tips: बालों को हेल्दी, घने और काले बनाने के लिए मेहंदी में इन दो चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल !

आपने भी कहावत जरूर सुनी होगी कि बालों के पकने से ही किसी व्यक्ति के अनुभव का पता चलता है लेकिन आज के समय में कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। देखा जाता है कि आज के समय में महिलाएं अपने काले बालों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहती हैं। बता दें की बाल लंबे हों या फिर छोटे, सुंदर काले और घने बाल किसे पसंद नहीं होते। बता दें की सफेद बाल आपका कॉन्फिडेंस भी कम करते हैं। लाइफस्टाइल में होने वाले बदलाव और शरीर में पोषक तत्व की कमी होने की वजह से बालों का सफेद होना लगातार बढ़ता जा रहा है इसके अलावा बालों का झड़ना, पतले होने की समस्या और बालों का रूखे होना भी इन्हीं चीजों के कारण होता है।

आज के समय में देखा जाता है कि अधिकांश महिलाएं स्टाइलिंग टूल्स का ज्यादा इस्तेमाल करती है। बालों को बार-बार केमिकल प्रोडक्ट से रंगवाने के कारण भी काले बाल सफेद होने लगते हैं। ऐसे में खराब होते हुए बालों के लिए कई महिलाएं घरेलू नुस्खे भी अपनाती है। बता दे की मेहंदी एक ऐसा विकल्प हो सकता है लेकिन सिर्फ मेहंदी ही नहीं इसके साथ आप दो जादुई चीज मिलाकर अपने बालों में इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल काले होने के साथ-साथ हेल्दी भी होते हैं। इनके इस्तेमाल से आपके बाल सुंदर, मुलायम और घने भी दिखने लगेंगे और वो भी सिर्फ चंद दिनों में। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कल और हेल्दी बाल पाने के लिए आप मेहंदी का इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं –

* मेहंदी के साथ इस्तेमाल की जाने वाली चीजें :

1. हिना मेहंदी – 4 बड़े चम्मच
2. मेथी दाना – 2 बड़े चम्मच
3. प्याज के छिलके – 1 कप
4. एलोवेरा जेल – 2 बड़े चम्मच
5. चाय पत्ती का पानी – आवश्कतानुसार

* इस तरह करें मेंहदी को तैयार :

1. बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इसे तैयार कर लें। इसके लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाही को मीडियम आंच पर रखकर गर्म करें। इसमें प्याज के छिलके डालकर आंच धीमी कर लें।
2. इसके बाद आप प्याज के छिलकों को ड्राई रोस्ट करें। उन्हें कलछी से तब तक चलाएं, जब तक कि वे काले न पड़ जाएं। छिलके जलने लगेंगे, तब आंच को बंद कर दें।
3. अब आप इन छिलकों को ठंडा करके मिक्सी में डालें और पीसकर एक महीन काला पाउडर बना लें। इस पाउडर को एक कटोरे में ट्रांसफर कर लें।
4. इसके बाद अब आप इसी तरह मेथी के दानों को पीसकर एक बार छान लें। आप चाहें तो इसमें चाय पत्ती का पानी या कॉफी डालकर पेस्ट भी बना सकती हैं।
5. अब आप प्याज के पाउडर वाले कटोरे में मेहंदी, मेथी दाना, एलोवेरा जेल और चाय पत्ती का पानी या कॉफी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
6. अब आप इसे ढककर रातभर के लिए छोड़ दें।
7. इसके बाद अगले दिन सुबह फिर से इसे मिश्रण को मिलाएं और बस आपका हेयर मास्क तैयार है।

* इस तरह करें इस मेंहदी का इस्तेमाल :

1. मेहंदी का इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें और बीच से मांग निकालकर अलग-अलग कर लें।
2. इसके बाद अब आप हाथों में दस्ताने पहनकर इस मिश्रण को ठीक तरीके से अपने बालों पर लगाएं। ध्यान रखें कि यह आपके स्कैल्प से लेकर आपके हेयर एंड्स तक लगे।
3. अब आप इसे लगाकर शावर कैप पहन लें और लगभग 45 से 60 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें।
4. आप अब 60 मिनट बाद अपने सिर को ठंडे पानी से धो लें।
5. इस बात का ध्यान रखें कि पहले शैंपू न लगाएं क्योंकि इससे मास्क का असर कम होगा।
6. अब आप अगले दिन सिर में तेल लगाकर फिर शैंपू से बालों को धो सकते है।

 

 84 total views,  2 views today

Spread the love