• April 23, 2022

Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का ऐलान

Hanuman Chalisa Controversy: महाराष्ट्र में घमासान, ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का ऐलान

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा गरमा गया है। इधर, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और विधायक रवि राणा( Ravi Rana) के घर के बार प्रदर्शन किया। वहीं, हालात की गंभीरता के मद्देनजर सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रवि राणा( Ravi Rana) दंपति ने सरकार पर परेशान करने समेत कई आरोप लगाए हैं। खास बात है कि राज्य में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है।

क्या था मामला

बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा( Ravi Rana) और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला किया था। इसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा में इजाफा किया गया था। दोनों नेताओं के इस ऐलान के बाद ही शिवसेना नेताओं ने मुंबई के खार स्थित रवि राणा( Ravi Rana) दंपति के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

शिवसेना पर लगाए हमले के आरोप

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक रवि राणा( Ravi Rana) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूरी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि पुलिस उन्हें घर के बाहर नहीं जाने दे रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि शिवसेना ने आवास पर हमला करने की कोशिश की। रवि राणा( Ravi Rana) ने कहा, ‘हमने हमेशा मातोश्री को मंदिर माना है… उद्धव ठाकरे केवल सियासी फायदा देख रहे हैं।’

हनुमान चालीसा पढ़ते। CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी उनकी पत्नी ने कहा, ‘महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने के आदेश दिए हैं। वे बैरिकेड तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और मातोश्री पर हनुमान चालीसा का पाठ करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं।’

 517 total views,  4 views today

Spread the love