• January 19, 2023

छक्कों की हैट्रिक और दोहरे शतक, गिल ने बताया अपनी चमत्कारी पारी का सीक्रेट

छक्कों की हैट्रिक और दोहरे शतक, गिल ने बताया अपनी चमत्कारी पारी का सीक्रेट

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने बुधवार (18 जनवरी) को हैदराबाद में खेल गए वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से मात दी. भारतीय टीम की जीत के हीरो शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे जिन्होंने दोहरा शतक जड़ा. 23 साल के गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 9 छक्के लगाए. शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के आठवें और कुल पांचवें भारतीय बल्लेबाज रहे. इस यादगार पारी के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) चुना गया.

23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच समाप्ति के बाद खुलासा किया कि वह दोहरा शतक बनाने की उम्मीद नहीं कर रहे थे. लेकिन 47वें ओवर में दो छ्क्के लगाने के बाद उनमें विश्वास जगा कि ऐसा किया जा सकता है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इसके साथ ही ईशान किशन को अपने बेस्ट फ्रेंड्स में से एक बताया. आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अब सबसे कम उम्र में वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं और उन्होंने ईशान किशन (Ishaan Kishan) को इस मामले में पीछे छोड़ा था.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने प्राइज सेरेमनी में कहा, ‘मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करके दिखाऊं जो मैं करना चाहता हूं. विकेट गिरने के चलते में खुलकर बैटिंग करना चाहता था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अंत में ऐसी बैटिंग कर पाया. कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है, तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है. डॉट गेंदों से बचने, कुछ इंटेट दिखाने और गैप में तेजी से मारने की जरूरत होती है, जो मैं कर रहा था.’

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा, ‘वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के लगाए, तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं. इससे पहले मैं उन्हीं गेंदों को खेल रहा था जो मेरे पास आ रही थी. ईशान किशन सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है. मैं वहां था जब उसने अपना वनडे दोहरा शतक बनाया था और यह स्पेशल था. अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है. मैं इस प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हूं. मुकाबला मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक करीबी रहा.’

 293 total views,  2 views today

Spread the love