- September 16, 2022
आपने देखा Thank God का ये गाना? सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही ने किया जबरदस्त डांस

इंटरनेट डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड सोशल मीडिया पर नेगेटिव वजहों से सुर्खियों में है। इस बीच शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है। यह गाना योहानी के पॉप्युलर सॉन्ग मनिके का रीमेक है। गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के साथ नोरा भी हैं। वह अपने सिड्यूसिंग डांस से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) को रिझाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स योहानी की आवाज और नोरा के डांस को डेडली कॉम्बो बता रहे हैं।
अजय देवगन (Ajay Devgan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की फिल्म थैंक गॉड का पहला गाना सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर रहा है। गाने की शुरुआत में अजय देवगन (Ajay Devgan) दिखाए जाते हैं। फिल्म में वह चित्रगुप्त बने हैं। वह सिसिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) द्धार्थ को दिखाते हैं कि बताते हैं कि लस्ट हर मर्द में है और इसे कंट्रोल करना है।
इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) नोरा को टकटकी लगाकर देखते रह जाते हैं। बता दे की नोरा इस गाने में वाइट कटआउट ड्रेस में डांस करती नजर आती हैं। इसके बाद सिद्धार्थ नोरा में खो जाते हैं फिर उनके साथ डांस करने लगते हैं। नोरा-सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) के इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं। गाने में योहानी की आवाज की काफी तारीफ हो रही है। योहानी श्रीलंका की सिंगर हैं। उनका गाना मनिके मागे हिथे साल 2020 में आया था और काफी पॉप्युलर हुआ था। इसका हिंदी वर्जन तनिष्क बाग्ची ने रीक्रिएट किया है।
230 total views, 2 views today