Health Care Tips: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को तेज दर्द और थकान होना इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है संकेत !

Health Care Tips: पीरियड्स के दौरान महिलाओं को तेज दर्द और थकान होना इस खतरनाक बीमारी का हो सकता है संकेत !

क्या आपको भी पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द का सामना करना पड़ता है और काफी थकान हो जाती है अगर ऐसा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि ये एंडोमेट्रियोसिस बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। बता दे कि दुनिया भर में लगभग 19 करोड महिलाएं इस बीमारी से पीड़ित है हमारे भारत देश में इस बीमारी के लगभग 25 लाख मामले हैं इस खतरनाक बीमारी की वजह से पीड़ित महिला में स्कार टिश्यू फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज होना शुरू हो जाता है। इसकी वजह से इनफर्टिलिटी भी हो सकती है। ऐसे लेट पीरियड्स के दौरान होने वाली समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के केस मामले भारत में भी काफी आते हैं। आमतौर पर इस स्थिति में डॉक्टर सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं इसके अलावा गंभीर स्थिति में डॉक्टर यूट्रस निकालने तक की सलाह देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि यूट्रस निकलने के बाद महिला के मां बनने की संभावना खत्म हो जाती है. लेकिन आपको बता दें कि आयुर्वेद में इस बीमारी का इलाज बताया गया है।

हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि उनके पास में हाल ही में एक ऐसा केस आया था जहां पर एक महिला एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित थी। जिसका काफी इलाज होने के बाद यह बीमारी कंट्रोल में आ रही थी इस महिला को भी डॉक्टरों ने यूट्रस को निकलवाने की सलाह दी थी ऐसे में महिला ने आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करवाना शुरू किया और कुछ महीनों तक महिला का इलाज चला और इस इलाज की वजह से वह बीमारी ठीक हो गई रिकवरी होने के बाद महिला मां बन गई।

* इस बीमारी के होते हैं चार स्टेज :

आपको बता दें कि डॉक्टर चंचल का कहना है एंडोमेट्रियोसिस की बीमारी चार स्टेज में होती है. पहले स्टेज (मिनिमम) दूसरी माइल्ड, तीसरी मीडियम और चौथी स्टेज काफी खतरनाक होती है। बता दें कि इस स्टेज में महिला की फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है और ओवरी डैमेज भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में महिला इनफर्टिलिटी का शिकार हो सकती है।

* इस बीमारी का उत्तर बस्ती थेरेपी से होता है इलाज :

आपको बता दें कि आयुर्वेद में इस बीमारी का इलाज उत्तरबस्ती थेरेपी से बताया गया है इस थेरेपी की मदद से बिना सर्जरी के ही एंडोमेट्रियोसिस का सफल इलाज किया जाता है। आपको बता दे की उत्तर बस्ती की मदद से पीसीओडी, पीसीओएस और इनफर्टिलिटी की समस्या का भी इलाज हो सकता है।

 294 total views,  2 views today

Spread the love