Health Care Tips: आपका भी सोते समय सूखने लगता है मुंह तो हो जाए सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत !

Health Care Tips: आपका भी सोते समय सूखने लगता है मुंह तो हो जाए सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत !

कई लोगों का सोते वक्त अचानक से गला सूखने लगता है अगर लंबे समय से पानी ना पीने की वजह से गला सूखने की समस्या होती है तो ठीक है लेकिन अगर यह परेशानी रोजाना आपके साथ हो रही है तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि यह बीमारियों का संकेत भी हो सकता है सोते समय गले का सूखना बीमारियों का लक्षण होता है इसलिए इसे नजरअंदाज करना आपके लिए भारी पड़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार सोते समय गला सूखने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि गला क्यों सूखता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए। आइए जानते हैं –

* साइनस का हो सकता है खतरा :

अगर आपको भी बार-बार सोते समय गला सूखने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह साइनस की बीमारी का संकेत भी हो सकता है साइनस की समस्या होने पर लोग मुंह से सांस लेते हैं और ऐसे में इस समस्या से पीड़ित लोग रात के समय मुंह खोलकर सांस लेते है रात के समय मुंह खोल कर सोने की वजह से गले में सूखेपन की समस्या महसूस होने लगती है।

* डायबिटीज :

डायबिटीज की समस्या से पीड़ित लोगों में भी सोते समय गला सूखने का लक्षण दिखाई देता है। इस समस्या से पीड़ित लोगों के शरीर में एनर्जी की कमी होने की वजह से गले में ड्राइनेस की समस्या होने लगती है। शुगर लेवल हाई होने पर भी गला सूखने लगता है अगर भरपूर मात्रा में पानी पीने के बाद भी आप को गले में सूखे पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है तो यह शुगर की बीमारी का संकेत हो सकता है।

* पॉलीडिप्सिया का खतरा :

सोते समय अगर आपको भी रोजाना गला सूखने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो यह पॉलीडिप्सिया बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। इस बीमारी में हमारे शरीर में पानी की कमी होने लगती है और बॉडी को पानी की ज्यादा जरूरत होती है जिसके वजह से गला सूखने लगता है।

* डिहाइड्रेशन की हो सकती है समस्या :

कई लोग पूरे दिन में बहुत कम मात्रा में पानी पीते हैं ऐसे में इन लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है और शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन की समस्या की वजह से रात में गला सूखने की समस्या हो सकती है। कम पानी पीने से गले में दर्द और सूखने की समस्या महसूस हो सकती है।

 222 total views,  2 views today

Spread the love