- March 4, 2023
Health Care Tips: अपनी डाइट में सफेद कद्दू का सेवन जरूर करें शामिल, मिलते हैं कई बड़े फायदे !
आमतौर पर अधिकतर लोग पीले रंग के कद्दू के बारे में जानते हैं और इसका सेवन भी किया होगा। इसका स्वाद अधिकतर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और इस पीले कद्दू की मदद से फेमस साउथ इंडियन डिश सांभर भी तैयार की जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सफेद रंग के कद्दू के बारे में सुना है। अगर आपने भी सफेद कद्दू का सेवन नहीं किया है तो आपको अपनी डाइट में इसको जरूर शामिल करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से हमारे शरीर को कई बड़े फायदे मिलते हैं। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं डाइट में सफेद कद्दू का सेवन शामिल करने से मिलने वाले फायदे के बारे में –
* पोषक तत्व से होता है भरपूर :
सफेद कद्दू पोषक तत्वों से भरपूर होता है इस में पाए जाने वाले पोषक तत्व में मैग्नीशियम, फास्फोरस , आयरन , नियासिन, थायमिन और फोलेट तथा मिनरल्स पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं इसीलिए अक्सर इसका सेवन करने की सलाह दी जाती है।
* अस्थमा की समस्या से दिलाए राहत :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते है कि जो लोग अस्थमा की समस्या से पीड़ित हैं ऐसे लोगों को अपने डेली डाइट में सफेद कद्दू का सेवन जरूर शामिल करना चाहिए। ताकि इस सब्जी में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है जो हमारे शरीर में रिस्पायरेटरी सिस्टम में होने वाले इंफेक्शन को कम करने में कारगर होते हैं।
* ज्वाइंट पेन से दिलाए राहत :
हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि जिन लोगों को ज्वाइंट पेन की समस्या है उन लोगों के लिए सफेद कद्दू का सेवन कारगर उपाय हो सकता है। ज्वाइंट पेन की समस्या से राहत पाने के लिए आप नियमित रूप से सुबह उठकर एक गिलास सफेद कद्दू का जूस जरूर पिए। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में राहत मिलने लगेगी।
* आंखों के लिए बहुत फायदेमंद :
सफेद कद्दू का सेवन आंखों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन ए की भरपूर मात्रा पाई जाते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करती है। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि जिन लोगों को आंखों से जुड़ी रतौंधी बीमारी है उन लोगों के लिए सफेद कद्दू का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
* इम्यूनिटी को करें बूस्ट :
कोरोना वायरस जैसी महामारी के आने के बाद से लोगों ने अपनी इम्युनिटी को पोस्ट करने पर ज्यादा जोर दिया है ऐसे में आप अपने एमेनिटी को बूस्ट करने के लिए अपनी डाइट में सफेद कद्दू का सेवन जरूर शामिल करें। इसका सेवन करने से बदलते मौसम में होने वाली समस्याएं सर्दी खांसी और जुकाम से भी बचने में मदद मिलती है।
234 total views, 4 views today