• December 20, 2022

Health Tips: कितना ज़रूरी भी आपको नींद लेना, जान ले ये बात

Health Tips: कितना ज़रूरी भी आपको नींद लेना, जान ले ये बात

हर व्यक्ति के लिए नींद सबसे जरूरी है अगर आप दिन भर काम करते हैं और उसके बाद भी 8 से 9 घंटे के लिए नहीं ले पाते तो आपके लिए समस्या पैदा हो सकती है और आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकती है इसलिए जरूरी है कि आप 8 से 9 घंटे की नींद जरूर दें अगर आप नींद पूरी नहीं ले पाए तो हो सकता है तो हो सकता है की आप बीमारी का शिकार हो जाय। अगर आप नींद नहीं ले पाते हैं तो आप कहीं तरह की परेशानी से जूझ सकते हैं जैसे सिरदर्द आलस थकान कमजोरी सुस्ती और पेट में एसिड बनना यह सभी समस्याएं नींद पूरी नहीं होने पर हो सकती है।

 

मौसम में बदलाव के चलते आपके शरीर में कई बदलाव होते हैं और अधिक नींद आती है और ठंड के मौसम में रात काफी लंबी होती है और दिन के समय धूप कम मिलती है यही वजह है कि अधिक नींद लेने की आदत पड़ जाती है। अच्छी नींद लेने से बीमारियों को हराया जा सकता है जब कोई बीमारी हमें चपेट में लेती है तो जरूरी है कि आप अच्छी नींद ले ऐसे में आम दिनों की तुलना में अधिक नींद लेनी नीड है और इससे आपका शरीर ठीक रहता है।

 

हर व्यक्ति का सोने का समय होता है कुछ लोग 5 घंटे कुछ 67 और 8 घंटे भी सोते हैं तो कुछ 6 घंटे सोने के बाद जान जाते हैं लेकिन आपके हेल्थ के लिए कम से कम 8 से 9 घंटे नींद बेहद जरूरी है आपको 8 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए उसके बाद आप एनर्जी फील करेंगे।

 265 total views,  2 views today

Spread the love