• December 20, 2022

Healthy Tips: ये लोग भूलकर भी ना करें एलोवेरा जूस का सेवन, उल्टा होगा असर

Healthy Tips: ये लोग भूलकर भी ना करें एलोवेरा जूस का सेवन, उल्टा होगा असर

वैसे तो सेहत के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है एलोवेरा का खजाना शरीर के अंदर बाहर एलोवेरा जूस हर तरह की समस्या को दूर करता है ज्यादातर लोग एलोवेरा जूस पीते हैं अगर आप इस बीमारी से परेशान है तो आप भूलकर भी एलोवेरा जूस ना पिए।

 

एलोवेरा का जूस पीना बेहद फायदेमंद कहा जाता है कि एलोवेरा जूस रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और ऐसे में अगर आपने एलोवेरा जूस का गलत तरीके से सेवन किया तो आप बीमारी का शिकार हो सकते हैं।किसी प्रकार की दवा ले रहे हैं तो आप एलोवेरा जूस का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करे

 

प्रग्नेसी के वक्त आप एलोवेरा जूस का सेवन न करे ऐसा करना गर्भपात का कारण बन सकता हैं। जो महिलाएं बच्चो को दूध पिलाती है वो महिलाएं एलोवेरा जूस को भूलकर भी ना पिए। 12 से कम उम्र के बच्चों को एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए। हार्ट की समस्या से पीड़ित लोगो को एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए।

 268 total views,  2 views today

Spread the love