- December 2, 2021
High Court Karnataka: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है अंतिम दिनांक
जॉब डेस्क। सभी युवाओं का सपना होता है की सरकारी नौकरी लग जाये। अगर आपका भी भी यही सपना है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। आपकी जानकारी के लिए बता बता दे की बंगलौर को जिला न्यायाधीश के पदो पर योग्य और युवा उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है, यदि आपने स्नातक पास कर ली है और आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे है। तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर पा सकते है सरकारी नौकरी। युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।
कितनी मिलेगी तनख्वाह
जिला न्यायाधीश – नियमानुसार
महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम- जिला न्यायाधीश
कुल पद – 21
अंतिम तिथि – 9-12-2021
स्थान- बंगलौर
आयु सीमा- 18 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष मान्य होगी।
वेतन- 63070. /-
योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।
इस तरह करें आवेदन- उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ फॉर्म भर सकते है। बता दे की उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया गया है।
538 total views, 2 views today