• January 13, 2023

Hockey World Cup: 48 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, स्पेन से आज पहला मैच

Hockey World Cup: 48 साल का सूखा खत्म करने उतरेगी टीम इंडिया, स्पेन से आज पहला मैच

इंटरनेट डेस्क। पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Men’s Hockey World Cup 2023) में आज (13 जनवरी) से धमाकेदार मुकाबलों की शुरुआत हो रही है. पहले दिन हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी मैदान पर उतरेगी, जहां उसका सामना स्पेन से होगा. भारतीय टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वैसे भी मेन इन ब्लू ने ने 48 साल से इस टूर्नामेंट में कोई पदक नहीं जीता है ऐसे में भारतीय फैन्स को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं. भारत और स्पेन का मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा (Birsa Munda) स्टेडियम में शाम सात बजे से शुरू होगा.

 

ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक जीत चुकी भारतीय टीम ने साल 1975 में अजितपाल सिंह (Ajitpal Singh) की कप्तानी में इकलौता वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. इससे पहले 1971 में पहले विश्व कप में भारत ने कांस्य और 1973 में रजत पदक जीता था. इसके बाद 1978 से 2014 तक भारत ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए विश्व कप में भारत क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारकर बाहर हो गया था.

हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार अपनी सरजमीं पर पदक के प्रबल दावेदारों में से है. विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, हालांकि उसे 1-4 से पराजय का सामना करना पड़ा. ग्राहम रीड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दमदार टीम को एक मैच में हराकर छह साल बाद उसके खिलाफ जीत दर्ज की. भारत ने FIH प्रो-लीग में भी 2021-22 सत्र में तीसरा स्थान हासिल किया.ग्राहम रीड के 2019 में कोच बनने के बाद से भारत का कद अंतरराष्ट्रीय हॉकी में बढा है. रीड कहते हैं, ‘हम अभ्यास के दौरान भी मैच हालात के अनुरूप खेलते हैं. मसलन एक गोल से पिछड़ने के बाद कैसे खेलेंगे या फिर दस खिलाड़ियों तक सिमटने के बाद कैसा प्रदर्शन होगा. पहला मैच काफी महत्वपूर्ण है और हम उसी पर फोकस कर रहे हैं.’

 208 total views,  2 views today

Spread the love