• January 13, 2023

उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम, ठंड के साथ लौटेगा कोहरा! जानें मौसम पर पूरा अपडेट

उत्तर भारत में फिर बदलेगा मौसम, ठंड के साथ लौटेगा कोहरा! जानें मौसम पर पूरा अपडेट

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ और राज्यों को शीतलहर से राहत है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में दिल्ली में फिर तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 से 16 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है.

शीतलहर और कोहरे पर क्या है अपडेट

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में 15 और 16 जनवरी को शीतलहर चल सकती है. वहीं, बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. वहीं, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और त्रिपुरा में कल घना कोहरा रह सकता है. बता दें, बिहार में कल यानी 13 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है.

यूपी में अगले तीन दिन कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में कल यानी 13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरे का पूर्वानुमान है. 14 जनवरी यानी शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार यानी 15 जनवरी को भी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहेगा.

 371 total views,  2 views today

Spread the love