- July 11, 2022
मेकअप वाली सेल्फी देख पति शाहिद कपूर ने किया ऐसा कमेंट, फैंस की छूट गई हंसी

मुंबई। मीरा राजपूत और शाहिद कपूर (Mira Rajput and Shahid Kapoor) बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और पावर कपल में से एक हैं. फिल्मों में न होने के बावजूद भी मीरा राजपूत (Mira Rajput) की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी और शाहिद कपूर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी पिक शेयर की है, जिसमें वह बाथरूम में नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर पति शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने भी मजेदार कमेंट किया है.
View this post on Instagram
मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में बाथरूम में सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा, “नो फिल्टर”. इसी के साथ मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने बताया कि यह मेकअप उन्होंने खुद किया है और सालों के बाद उन्होंने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स बदल दिए हैं, जो उन्हें बहुत अच्छे लग रहे हैं. मीरा राजपूत (Mira Rajput) की इसी पोस्ट पर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “वह इतनी खुश थी कि उसने बाथरूम से बाहर आने का इंतजार भी नहीं किया”.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के इस कमेंट पर फैंस को बहुत हंसी आ रही है, साथ ही मीरा राजपूत (Mira Rajput) की तस्वीर पर फैंस काफी प्यार भी दे रहे हैं. सभी फैंस ने मीरा के लुक और मेकअप की तारीफ की है. इससे पहले मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी फैमिली के साथ मनाए जा रहे वीकेंड की भी एक झलक दी थी. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मीरा राजपूत (Mira Rajput) और उनके बच्चे मीशा और जैन कपूर पिछले कुछ हफ्तों से पूरे यूरोप में घूम रहे हैं.
387 total views, 2 views today