• February 16, 2022

2022 महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी ICC ने की डबल, जानें

2022 महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी ICC ने की डबल, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s ODI World Cup) जीतने वाली टीम को इस बार पिछली बार की तुलना में करीब डबल प्राइज मनी मिलेगी। ICC ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए नई प्राइज मनी की घोषणा की है। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम (World Cup Winning Team) को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) के मैच 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के छह वेन्यू पर खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2017 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को नौ रनों से हराया था। आईसीसी ने कहा कि ओवरऑल प्राइज मनी पॉट 75 फीसदी बढ़ाया गया है। जिसमें टीमों को 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (26.47 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो पिछली बार की प्राइज मनी से 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (11.35 करोड़ रुपये) ज्यादा है। उप-विजेता टीम को 6 लाख अमेरिकी डॉलर (4.53 करोड़ रुपये) मिलेंगे।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहले दो मैच भारतीय टीम गंवा चुकी है। इस सीरीज के बाद ही भारत को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।

Spread the love