- October 12, 2022
मैच फिक्सिंग को लेकर ICC ने इस क्रिकेटर पर लगाया 14 साल का बैन

स्पोर्ट्स डेस्क। युनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के एक डोमेस्टिक क्रिकेटर को अप्रैल 2019 में एक इंटरनेशनल सीरीज और उसी साल कनाडा में टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में मैच फिक्सिंग से जुड़े 7 आरोपों के लिए दोषी पाए जाने के बाद 14 साल के लिए क्रिकेट की हर गतिविधि से प्रतिबंधित कर दिया गया है। ICC ने बुधवार को बयान जारी कर घोषणा की कि ICC के भ्रष्टाचार रोधी पंचाट में सुनवाई के बाद मेहरदीप छावकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले अमीरात की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया था। उन्होंने छावकर से जुड़ी पेशकश के बारे में भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। छावकर विकेटकीपर बल्लेबाज है जो UAE में शीर्ष लीग में खेलता रहा है।
उसने 2012 में अंडर-19 एशियाई क्लब (Under-19 Asian Club) टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। छावकर ने सभी आरोपों का खंडन किया है। फिक्सिंग को लेकर ICC काफी कड़ाई बरतता है और ऐसे में किसी भी खिलाड़ी को दोषी पाए जाने पर सजा जरूर मिलती है।
282 total views, 2 views today