• October 12, 2022

रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, 1983 विश्व कप विजेता टीम के रहे सदस्य

रोजर बिन्नी ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा, 1983 विश्व कप विजेता टीम के रहे सदस्य

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने मंगलवार को BCCI के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और उनके इस शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने यह जानकारी दी। बेंगलुरू के रहने वाले 67 वर्षीय बिन्नी पद के लिए नामांकन भरने वाले अब तक एकमात्र उम्मीदवार हैं और अगर कोई और उम्मीदवार दावेदारी पेश नहीं करता है तो 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वह सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे।

एक सूत्र ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया कि रोजर बिन्नी (Roger Binny) बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah) ने भी नामांकन दायर किया है तथा अगर कोई और उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरता है तो वह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए BCCI सचिव बने रहेंगे।

शाह के इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बोर्ड में भी गांगुली की जगह भारतीय प्रतिनिधि बनने की उम्मीद है। राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla)ने संवाददाताओं से कहा, ”रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष पद, मैंने उपाध्यक्ष पद, जय शाह ने सचिव, आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष और देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन भरे हैं।”

 351 total views,  2 views today

Spread the love