• October 12, 2022

Last Film Show Actor Died: ‘लास्ट फिल्म शो’ के रिलीज से 4 दिन पहले चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन

Last Film Show Actor Died: ‘लास्ट फिल्म शो’ के रिलीज से 4 दिन पहले चाइल्ड एक्टर राहुल कोली का निधन

इंटरनेट डेस्क। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बुरी खबर सामने आई है. गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड स्टार राहुल कोली (Rahul Koli) का निधन हो गया. राहुल कोली (Rahul Koli) सिर्फ 15 साल के थे. राहुल कोली (Rahul Koli) की मौत की वजह कैंसर बताई जा रही है. 15 साल के राहुल कोली (Rahul Koli) भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर में एंट्री करने वाली गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’ (द लास्ट फिल्म शो) के चाइल्ड एक्टर थे.

राहुल कोली (Rahul Koli) ने ‘छेलो शो’ फिल्म में शानदार काम कर नन्ही सी उम्र में ही खास पहचान बना ली थी. राहुल कोली (Rahul Koli) ने अभी तो अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की थी, लेकिन उससे पहले ही कैंसर की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की राहुल कोली (Rahul Koli) के पिता एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं. राहुल कोली (Rahul Koli) के परिवार ने सोमवार को अपने पैतृक गांव हापा में प्रेयर मीट रखी थी.

राहुल कोली (Rahul Koli) के पिता अपने बेटे की मौत से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा- वो बहुत खुश था और अक्सर मुझसे कहता था कि 14 अक्टूबर (फिल्म की रिलीज डेट) के बाद से हमारी जिंदगी बदल जाएगी. लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही राहुल कोली (Rahul Koli) का निधन हो गया है. राहुल कोली (Rahul Koli) का परिवार उनके निधन की खबर से सदमे में है.

 355 total views,  2 views today

Spread the love