- October 12, 2022
ICC T20 World Cup 2022: दुर्लभ Quokka देखकर कोहली खुद को बच्चा बनने से नहीं रोक पाए, देखें तस्वीर

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) की तैयारियों के लिए टीम इंडिया करीब 20 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड के आधिकारिक वॉर्म-अप मैच से पहले दो वॉर्म-अप मैच खेलने का फैसला लिया, जो कि उसे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। जिसमें से एक मैच हो चुका है और एक और वॉर्म-अप मैच बचा है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ क्रम से 17 और 19 अक्टूबर वॉर्म-अप मैच खेलेगी।
Coming up soon on https://t.co/OCK6Wj6LYv!#TeamIndia‘s fun day out at the Rottnest Island 🌞🏖️
📸- Tourism Australia pic.twitter.com/iLeybWb0rQ
— BCCI (@BCCI) October 12, 2022
बता दे की इस मेगा इवेंट से पहले भारतीय टीम को एक दिन का ब्रेक मिला, जिसमें सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ घूमने के लिए रॉटनेस्ट आइलैंड पहुंचा। BCCI ने इस खास दिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें से विराट कोहली (Virat Kohli) की एक फोटो खूब वायरल हो रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुर्लभ प्रजाति के जानवर Quokka के साथ फोटो खिंचाई। इस फोटो को देखकर आप भी कहेंगे कि विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदर भी एक बच्चा छुपा हुआ है।
बता दे की विराट कोहली (Virat Kohli) की आंखों में बच्चों जैसी चमक भी दिख रही है और वह जमीन पर लेटकर इस Quokka के साथ मजे में फोटो खिंचा रहे हैं। BCCI टीवी पर इस खास दिन का वीडियो भी जल्द शेयर किया जाएगा। मंगलवार को टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बर्थडे भी था और पूरी टीम ने मिलकर उनका जन्मदिन भी धूम-धाम से मनाया।
294 total views, 2 views today