- October 12, 2022
Mili Teaser : जाह्नवी कपूर की फिल्म का टीजर देख हैरान रह जाएंगे आप!

इंटरनेट डेस्क। जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) की फिल्म मिली का काफी समय से इंतजार है। इस फिल्म की शूटिंग काफी बहुत पहले हो गई थी, लेकिन फिल्म की रिलीज में देरी हो गई। अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत होती है जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) से जो टेप से खुद को कवर कर रही होती हैं। वह पूरी बॉडी पर टेप लगाती हैं। इसके बाद दिखता है कि वह किसी ऐसी जगह बंद हैं जहां काफी ठंडा है, वहां का टेम्प्रेचर कम होता ही जाता है और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) का ठंड से बुरा हाल होता है।
View this post on Instagram
बता दे की वहीं वह खुद को उस जगह से निकालने के लिए बहुत कोशिश करती हैं, लेकिन वह खुद को निकाल पाएगी या नहीं, ये नहीं पता। टीजर का एंड फिर जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) से होता है जो घर का फ्रिज खोलकर उससे दूध निकालती हैं। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इससे पहले जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने फिल्म के 3 पोस्टर शेयर किए थे। एक पोस्टर में जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) ने बैग पहना हुआ था और वह स्माइल कर रही थीं कैमरे का तरफ। वहीं दूसरी फोटो में वह रेड कलर के आउटफिट पहने हुए नजर आ रही हैं और ठंड से कांपती हुई।
बता दें कि फिल्म में जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) 24 साल की मिनी नौडियाल का किरदार निभा रही हैं जो बीएससा नर्सिंग ग्रैजुएट हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसे मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है। वहीं जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के पापा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। बता दें कि दोनों पापा-बेटी की साथ में ये पहली फिल्म है इसलिए ये दोनों के लिए खास है। फिल्म का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। इसमे जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) के अलावा सनी कौशल, मनोज पाहवा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होगी।
296 total views, 2 views today