• September 27, 2022

ICC Women’s Ranking: इंग्लैंड में शतक जड़ने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-5 में पहुंचीं, अन्य भारतीय को भी फायदा

ICC Women’s Ranking: इंग्लैंड में शतक जड़ने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-5 में पहुंचीं, अन्य भारतीय को भी फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड दौरे पर दूसरे वनडे में 143 रन की नाबाद पारी खेलने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग (ICC Women’s ODI Rankings) में 5वें स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत ने इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इस समय अपनी रैंकिंग से ज्यादा मांकिंडग रन आउट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अन्य भारतीयाें में पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है।

रेणुका सिंह (Renuka Singh) 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है । झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं। इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है। चार्ली डीन (Charlie Dean) 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है।

 467 total views,  4 views today

Spread the love