• November 7, 2023

भाजपा सरकार बनने पर तिजारा भिवाड़ी का आधुनिक शहरों की तर्ज पर होगा विकास

भाजपा सरकार बनने पर तिजारा भिवाड़ी का आधुनिक शहरों की तर्ज पर होगा विकास

तिजारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने आज तिजारा में बिजली का तिराहा, दागनहेड़ी, लादीया, खातीवास इत्यादि स्थानों पर जनसंपर्क किया और विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों से चर्चा की । इसी के साथ उन्होंने बहरोड भाजपा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

तिजारा जन समर्थन कार्यक्रम के दौरान

उन्होंने कहां की आने वाला समय तिजारा का है। जनता वर्तमान राजस्थान कांग्रेस सरकार की सत्ता को बदलने का मन बना चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार के गठन होने के साथ ही तिजारा विधानसभा में विकास के नए उपक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। तिजारा भिवाड़ी टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र को गुड़गांव नोएडा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जहां विश्व स्तरीय शिक्षा चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली और भिवाड़ी में ज्यादा दूरी नहीं है केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर द्रुत गति से विकास को आगे बढायेंगे। उन्होंने कहा कि भगवत् गीता में भी अधर्म और अन्याय के खिलाफ खड़े होकर युद्ध करने के लिए कहा गया है। तिजारा की जनता का यह युद्ध शस्त्र से नहीं अपने वोट के माध्यम से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बुलडोजर से उन लोगों को समस्या है जो इसका सही अर्थ नहीं समझ सके हैं, सुशासन और कानून की शक्तियों का सदुपयोग का पर्याय आज बुलडोजर है।

कांग्रेस पार्टी ने मंदिरों को ढहाकर बुलडोजर का सनातन धर्म के विरुद्ध प्रयोग किया, यदि आतंक अराजकता और धार्मिक जुलूसों पर पत्थर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ इसका प्रयोग किया जाता तो आज प्रदेश की हालत इतनी गंभीर नहीं होती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कानून सर्वोपरि है लेकिन कांग्रेस सरकार ने एक बार नहीं अनेक बार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ते हुए सत्ता का दुरुपयोग किया और अपराधियों को संरक्षण दिया। राजस्थान कांग्रेस की कुशासन और आतंकारी नीतियों के खिलाफ आगामी 25 नवंबर को जनता जो निर्णय करेगी, उसका परिणाम 3 दिसंबर को सभी के समक्ष होगा। उन्होंने बताया कि वह कल 7 नवंबर को तिजारा विधानसभा में जनसंपर्क कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।

 154 total views,  2 views today

Spread the love