• November 8, 2023

सरकार बनने के बाद भी जारी रखेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम: जुबेर खान

सरकार बनने के बाद भी जारी रखेंगे ओल्ड पेंशन स्कीम: जुबेर खान

रामगढ़ विधानसभा सीट पर जीत का परचम फहराने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है। रामगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान द्वारा सुबह से ही प्रचार की शुरुआत की गई, जो देर रात तक जारी रही। जुबेर खान जी ने आज समर्थकों के साथ रामगढ़ के धनेटा, गढ़ी, नेवाड़ी, खरखड़ा, रसवाड़ा, रूपबास, पाटा, नंगला चिरावांडा, रघुनाथगढ़, कलसावडा पहुंचकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।

बाजारों और घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे जुबेर खान अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित हैं। घर पर जुबेर खान के पहुंचने से मतदाता भी खुश नजर आए। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पर माता बहनों के द्वारा पुष्पगुच्छ आरती एवं विजय तिलक लगा कर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया।

रामगढ़ के व्यपारियों ने स्वत: दुकान से बाहर आकर जुबेर खान जी का स्वागत करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर जनसंपर्क के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत होकर रामगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर खान ने कहा कि मुझे जनता का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। मैं देव तुल्य जनता को ये विश्वास दिलाता हूँ कि एक सेवक के रूप जनता की सेवा के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा।

जुबेर खान ने क्षेत्र की जनता से वादा किया है कि उनके रामगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकारी योजना लाभ फौरन मिलने लगेंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू कर दी है और इसे कानून बनाने की गारंटी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि अगर कांग्रेस सरकार दोबारा आती है तो राज्य कर्मचारियों को ओपीएस की निरंतरता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि पहले बजट से इसके लागू किया जाये है।

बता दें कि 2022 में गहलोत ने राजस्थान में न्यू पेंशन स्कीम की जगह ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू की थी। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य था। जुबेर खान ने कहा कि गारंटी देंगे कि कांग्रेस सरकार आती है तो ओपीएस जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएं।

 72 total views,  2 views today

Spread the love