- February 25, 2023
अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में, महिलाओं ने वो कर दिखाया जो पुरुष भी न कर सके
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने वो उपलब्धि हासिल की है, जो अब तक पुरुष टीम भी इतिहास में कभी हासिल नहीं कर सकी है. साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. दरअसल, इस समय साउथ अफ्रीका में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2023) खेला जा रहा है. इसके दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 6 रनों से हारकर फाइनल में एंट्री कर ली है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब खिताबी मुकाबले में रविवार (26 फरवरी) को साउथ अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. बता दें कि साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम इतिहास में कभी भी वनडे या टी20 किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंची है. पुरुष टीम को वर्ल्ड कप में चौकर्स बोला जाता है. वह कई बार सेमीफाइनल तक पहुंची, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ सकी. मगर इस बार महिला टीम ने इतिहास रच दिया है.
आईसीसी के महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (T20 World Cup 2023) में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच केपटाउन में खेला गया था. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट पर 164 रन बनाए थे. 165 रनों के टारगेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी.
286 total views, 2 views today