• February 25, 2023

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) इंदौर में होने वाला तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। बताया जा रह है कि कमिंस पारिवारिक कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया से वापस नहीं लौटेंगे। खास बात यह है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) कप्तानी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाजी का मोर्चा भी संभालते हैं। ऐसे में अब उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है।

दरअसल, पैट कमिंस (Pat Cummins) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के एक और दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) फिलहाल उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में वह इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसको लेकर अभी भी संस्पेंस बरकरार है। हालांकि अगर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) खेलते भी है तो तीसरे टेस्ट में उनका साथ देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज लांस मॉरिस (Lance Morris) का डेब्यू हो सकता है।

बताया जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ लांस मॉरिस (Lance Morris) को मौका दे सकते हैं। क्योंकि लांस मॉरिस (Lance Morris) रफ्तार के साथ-साथ वेरियेशन से भी बॉलिंग करते हैं। ऐसे में उनके डेब्यू के चांस बन रहे है। वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। खास बात यह है कि तीसरे पेसर के विकल्प के रुप में कैमरन ग्रीन (Cameron Green) भी खेल सकते हैं। वहीं अगर लांस मॉरिस (Lance Morris) डेब्यू करते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को उनकी पेस संभलकर रहना होगा। क्योंकि उनकी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में परेशान नजर आए हैं।

 210 total views,  2 views today

Spread the love