- November 19, 2023
विधानसभा आम चुनाव में 5 दिनों में 6 हजार 825 मतदाताओं ने किया घर से मतदान
जयपुर। जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 6 हजार से ज्यादा मतदाताओं होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर से ही मतदान किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शनिवार को 10 विधानसभा क्षेत्रों में 813 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया। विगत 5 दिनों में 6 हजार 825 मतदाता होम वोटिंग के जरिये मतदान कर चुके है।
उन्होंने बताया कि होम वोटिंग के पांचवें दिन शनिवार को फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 67 मतदाताओं ने, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 115 मतदाताओं ने, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 127 मतदाताओं ने, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 62 मतदाताओं ने, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदाताओं ने, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 89 मतदाताओं ने, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 127 मतदाताओं ने, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 71 मतदाताओं ने, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 59 मतदाताओं ने एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 83 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनुपालना में होम वोटिंग प्रक्रिया जारी है। 14 नवंबर से शुरू हुई होम वोटिंग के तहत विगत 4 दिनों में कुल 6 हजार 12 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। विधानसभा चुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 306, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 226, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 294, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 335, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 217, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 336, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 660, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 302, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 246, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 348 एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 271 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 633, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 303, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 343, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 479, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 322, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 466, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 244, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 499 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया।गौरतलब है कि विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना हैं वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे। कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं।
139 total views, 4 views today