• November 19, 2023

सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को किया जाए वोटर इंफॉर्मेेशन स्लिप का वितरण

सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को किया जाए वोटर इंफॉर्मेेशन स्लिप का वितरण

जयपुर । विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान एवं प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुश्नश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले के सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेेशन स्लिप का वितरण करवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले के सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को सोमवार तक शत-प्रतिशत मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप से प्रत्येक मतदाता को उनके मतदान केन्द्र, बूथ, भाग संख्या एवं क्रम संख्या सरीखी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि मतदान दिवस पर किसी भी मतदाता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों की अनुपालना में विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर बीएलओ के माध्यम से वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप वितरण के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं साथ ही मतदाताओं से संवाद कर उन्हें 25 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 64 total views,  2 views today

Spread the love