• February 28, 2023

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिली खुसखबरी, तीसरे टेस्ट के लिए शामिल हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिली खुसखबरी, तीसरे टेस्ट के लिए शामिल हुए ये दो दिग्गज खिलाड़ी

इंटरनेट डेस्क। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम 1 मार्च यानि कल से तीसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लगभग आधे प्लेयर किसी न किसी वजह से देश वापस लौट चुके हैं, कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) व्यक्तिगत कारणों से घर जा चुके हैं, लेकिन अब टीम को तीसरे टेस्ट से पहले बड़ी राहत मिल गई है। भारत के खिलाफ चल रही चार मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में चूकने वाले मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और कैमरन ग्रीन (Cameron Green) तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों को उंगली की चोट से उबरने के बाद खेलने के लिए मंजूरी दे दी गई है। हालांकि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) पूरी तरह से चोट से नहीं उबर पाए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें समय लगेगा।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपनी उंगली की चोट के बारे में कहा- थोड़ी असुविधा होने वाली है। मुझे नहीं लगता कि मैं 100% ठीक हूं, लेकिन गेंद आ रही है। छह सप्ताह से स्प्लिंट और आगे भी इसी में रहने के कारण समस्या होना तय है। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो यह हर दिन की प्रगति के बारे में है। यह मेरे लिए चिंता का स्तर नहीं है, आराम का स्तर है। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आगे कहा- यह पहला टेस्ट मैच नहीं होगा जिसे मैंने किसी तरह की परेशानी में खेला हो। अगर मैं केवल तब खेलता जब मैं 100% ठीक था, तो मैं केवल पांच या दस टेस्ट ही खेलता। मैंने पिछले 10 या 12 वर्षों में इससे निपटने के लिए काफी दर्द सहा है।

 

पहले दो टेस्ट में स्पिन के दबदबे के बावजूद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा कि तेज गेंदबाजों की भी भूमिका होती है। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा- पहले दो टेस्ट के लिए यह एक चुनौती थी। हम स्पिन को एक बड़ी भूमिका निभाते हुए देखते हैं। तेज गेंदबाजों के पास अभी भी नई गेंद के साथ खेलने का मौका है।

 252 total views,  4 views today

Spread the love