- February 28, 2023
India Playing 11: केएल राहुल के स्थान पर खिलाड़ी को मिलेगा मौका, तीसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच इंदौर में बुधवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर बार्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar series) पर अपना कब्जा बरकरार रख चुकी है. हालांकि भारत के पास इस मुकाबले को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह पक्की करने का मौका है.
महत्वपूर्ण मैच को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में एक बदलाव कर सकती है. इंडिया ने भले ही इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना रखी है. लेकिन दोनों ही मुकाबलों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर टॉप आर्डर के बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम रहे हैं. इस सीरीज में सबसे ज्यादा निशाने पर केेएल राहुल (KL Rahul) हैं. राहुल के लिए अब टीम में जगह बचाए रखना नामुमकिन हैं. केेएल राहुल (KL Rahul) के स्थान पर इनफॉर्म शुभमन गिल को मौका मिलने की संभावना है.
India Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षऱ पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
273 total views, 2 views today