- February 28, 2023
उमेश पाल हत्याकांड: इस बड़े नेता के साथ मास्टरमाइंड सदाकत की तस्वीर वायरल
इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों की गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को कल मार गिराया. ये अतीक के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है. पूरी साजिश का भी खुलासा हुआ है. साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के इशारे पर उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) की पूरी साजिश रची गई और शूटरों ने इसे अंजाम दिया. जेल में मिलने पहुंचे शख्स से अतीक ने दो लोगों के डिटेल्स बताए थे और उन्हें इस साजिश में शामिल होने को कहा था. अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने उस आरोपी को बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ से भी मिलने को कहा था.
रिपोर्ट्स के अनुसार बता दे की अशरफ से मुलाकात के बाद ही शूटरों का नाम और पूरी साजिश तय हुई थी. ये पूरा खुलासा गिरफ्तार सदाकत से STF की पूछताछ में हुआ है. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की फोटो सामने आई है. LLB स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी निकला है. इसके साथ ही वह अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के परिवार का भी करीबी था. सोशल मीडिया पर सदाकत की तस्वीर सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) के साथ सामने आई है.
अतीक अहमद के बेटे के साथ सदाकत
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ अतीक अहमद के बेटे अली अतीक अहमद के साथ भी सदाकत की फोटो सोशल मीडिया पर आई सामने. इस मामले में पुलिस ने 7 आऱोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है.
मुस्लिम हॉस्टल से रची गई हत्या की साजिश
प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा (Ramit Sharma) ने मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी. साथ ही ये भी बताया कि वारदात में शामिल एक साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान (Shasmashad Khan) को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया है. वो गाजीपुर का रहने वाला है. सदाकत एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है, जो कि मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था. सदाकत से पूछताछ की जा रही है. प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया अरबाज पुत्र अफाक 50 हजार का इनामी था. इसका अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है. इस मुठभेड़ में एसएचओ को चोट आई है.
238 total views, 2 views today