• February 14, 2023

IND vs AUS: नागुपर में हार के बाद सेंटर पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया टीम, फिर…

IND vs AUS: नागुपर में हार के बाद सेंटर पिच पर अभ्यास करना चाहती थी ऑस्ट्रेलिया टीम, फिर…

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने सिर्फ 3 दिन के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पारी और 132 रनों से मात देने के साथ सीरीज में 1-0 बढ़त हासिल कर ली. इस मैच के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने कमजोरियों को दूर करने के लिए नागपुर की सेंटर पिच पर अभ्यास करने का फैसला किया था लेकिन ग्राउंड स्टाफ के पिच पर पानी डालने की वजह से उन्हें यहां भी निराशा हाथ लगी. अब इस घटना को भी काफी अलग तरह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से दिखाया जा रहा है. दरअसल नागपुर में टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले ही पिच को लेकर काफी बयानबाजी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और टीम की तरफ से देखने को मिल रही थी और इस घटना के बाद उन्हें फिर से इसपर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द एज के अनुसार नागपुर की सेंटर पिच पर जब कंगारू टीम ने अभ्यास करने की रिक्वेस्ट ग्राउंडस्टाफ से की थी को वह मान गए थे लेकिन उसके बाद पूरे मैदान में पानी डाले जाने की वजह से उन्हें अपनी योजना को निरस्त करना पड़ा. इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भी अपनी निराशा को व्यक्त किया. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए कहा कि उनकी योजना सिर्फ इस पिच पर खेलने की नहीं थी बल्कि उनके खिलाड़ियों को यहां के हालात से सही तरह से अवगत कराना था. यह सेशन कुछ भी करने के लिए नहीं रखे गए बल्कि हमारे पास 17 खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल है और सभी के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग प्रोग्राम थे. हम उन खिलाड़ियों को अभ्यास कराना चाहते थे जो इस मुकाबले में नहीं खेल सके ताकि वह अगले मैच के लिए अपनी तैयारी कर सके.

 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने दल में 26 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमैन को शामिल किया है. वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कैमरून ग्रीन भी अब पूरी तरह से फिट होकर इस मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं.

 337 total views,  2 views today

Spread the love