• February 14, 2023

Pulwama Attack: ‘कभी नहीं भूल सकते शहीदों का सर्वोच्च बलिदान’- जानें किसने क्या कहा

Pulwama Attack: ‘कभी नहीं भूल सकते शहीदों का सर्वोच्च बलिदान’- जानें किसने क्या कहा

इंटरनेट डेस्क। 14 फरवरी के दिन ही चार साल पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला (Pulwama Attack) हुआ था. दोपहर करीब 3 बजे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.


पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा, ‘हम अपने वीर जवानों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.’


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ट्वीट कर कहा, “आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उपयुक्त रूप से पुनर्वास किया गया है”. कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. कांग्रेस का कहना है कि ‘पुलवामा आतंकी हमले में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को शत शत नमन. आज हम भारत माता के वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं’.

 214 total views,  2 views today

Spread the love