• March 10, 2023

IND vs AUS: ‘भारत पहले से ही WTC फाइनल में है’, इस दिग्गज ने भारतीय फैंस को सुनाई खुशखबरी

IND vs AUS: ‘भारत पहले से ही WTC फाइनल में है’, इस दिग्गज ने भारतीय फैंस को सुनाई खुशखबरी

इंटरनेट डेस्क। भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship final) में पहुंचने को लेकर एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने अनोखा बयान दे दिया है जिसके बाद से क्रिकेट जगत में तहलका मच गया है. अहमदाबाद में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में पहुंचने की लड़ाई लड़ रही है. मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए रखा. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 255 रन बनाए और टीम के 4 विकेट गिरे. उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली.

दिग्गज ने कह दी बड़ी बात

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने टीम इंडिया को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने यह बयान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर दिया है. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि मुझे लगता है भारत पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन आप जानते हैं कि चौथा मैच जीतने के बाद ही आधिकारिक तौर पर भारत फाइनल में पहुंच सकेगा.

ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन वापसी

संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर भी कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बेहद ही रोमांचक रही है. खासकर ऑस्ट्रेलिया ने जो इंदौर टेस्ट में वापसी की है और नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चल रहा यह मुकाबला भी. इस स्टेडियम की सारी टिकटें बिक चुकी हैं. उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को लेकर भी कहा कि मुझे नहीं लगता श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा पाएगा.

अगर भारत हारा तो क्या होगा?

बता दें, कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हराना ही होगा. अगर मुकाबला ड्रा या फिर भारत हार जाता है तो क्या होगा? अगर भारत इस मुकाबले को हार जाता है तो टीम को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मैच नतीजों का इंतजार करना पड़ेगा. शर्त ये है कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को दोनों मुकाबलों में न हरा पाए.

 250 total views,  2 views today

Spread the love