- March 10, 2023
Satish Kaushik के निधन पर भावुक हुए सलमान और अनुपम खेर, एक्टर को जाता देख छलके आंसू
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कल यानी गुरुवार बृहस्पतिवार तड़के दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है। दिग्गज के निधन ने हर किसी को तोड़कर रख दिया है। जाते-जाते सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हर किसी के दिल में गहरा सदमा और आंखों में आंसू दे गए हैं। एक्टर के निधन पर उनके खास दोस्त अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना सुध-बुध खोकर रोते हुए नजर आए थे। वहीं, अब सलमान खान का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भावुक होते दिखे।
सतीश के निधन पर भावुक हुए सलमान खान
View this post on Instagram
सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के अंतिम दर्शक के लिए इंडस्ट्री के तमाम सितारे पहुंचे थे। वहीं, सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के खास दोस्त सलमान खान भी उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। सतीश को देखकर सलमान खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए। सामने आए वीडियो में सलमान इमोशनल होते और रोते नजर आ रहे हैं। सलमान को सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के जाने का गहरा सदमा लगा है। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
सतीश के जाने के गम में फूट-फूटकर रोए अनुपम
View this post on Instagram
सलमान खान (Salman Khan) से पहले अनुपम खेर (Anupam Kher) का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह रोते बिलखते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की अंतिम यात्रा में उनके साथ एंबुलेंस में बैठे हुए दिखाई दे रहे थे। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को देख उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। अपने दोस्त को इस तरह से देखना अनुपम खेर (Anupam Kher) के लिए आसान नहीं था। अनुपम अपने सामने 45 साल की दोस्ती को खत्म होते देख रहे थे। इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें नम हुईं। बता दें कि सतीश कौशिक के निधन की जानकारी अनुपम खेर से ट्वीट कर दी थी।
200 total views, 2 views today