• September 26, 2022

IND vs AUS: इस मामले में रोहित शर्मा बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान

IND vs AUS: इस मामले में रोहित शर्मा बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज जीती है। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अगले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। भारत की यह छठी टी20आई सीरीज जीत है। इनमें टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी में 5 जीते हैं। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

 

बतौर कप्तान टी20आई मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की यह 33वीं जीत है और अब वह बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आगे निकल गए हैं। भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड एमएस धाेनी (MS Dhani) के नाम है। एमएस धाेनी (MS Dhani) ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में भारत को 42 मैच जिताए हैं।

T20Is में भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

एमएस धाेनी (MS Dhani)- 72 मैचों में 42 जीत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)- 42 मैचों में 33 जीत

विराट कोहली (Virat Kohli)- 50 मैचों में 32 जीत।

 344 total views,  2 views today

Spread the love